अग्निवीर योजना पर सवाल उठाने वालों की मुख्तार अब्बास नकवी ने की खिंचाई

Mukhtar Abbas Naqvi slammed those who raised questions on Agniveer Yojana

नई दिल्ली, 12 जुलाई : बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में मिली अंतरिम जमानत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए जाने के मामले पर आईएएनएस से खुल कर बात की।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “न्यायालय अपना काम स्वतंत्र ढंग से करता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि बहुधा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा करने वालों के लिए यह सबक और संदेश दोनों होगा।“

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन उन्हें अभी-भी सलाखों के पीछे रहना होगा, क्योंकि यह जमानत उन्हें ईडी वाले मामले में मिली है, जबकि सीबीआई वाले मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देखिए ये सज्जन (राहुल गांधी) संख्या के लिहाज से तो नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं, लेकिन अपनी सोच से पूरी तरह से पलीता हैं। अब जिस व्यक्ति की सोच का पलीता लग चुका हो। ऐसा शख्स झूठ के झुनझुने से सच को दबाने की कोशिश करेगा, जैसा कि वर्तमान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी को देखना चाहिए कि बीते कुछ वर्षों में क्या क्या समस्याएं देश को झेलनी पड़ी। पहले कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा। किसी भी देश को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। इसके बाद युद्ध से परिस्थितियां विषम हुईं। शायद ही दुनिया का कोई ऐसा देश हो, जो कि इससे अछूता रहा होगा, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर प्रकार की स्थिति का दृढ़ सामना किया। बेरोजगारी का संकट पैदा हो रहा था। लोगों की नौकरियां जा रही थीं, लेकिन इसके बावजूद भी भारत में ऐसी स्थितियां पैदा ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया। जिसके नतीजे भी हमें देखने को मिले थे, लेकिन राहुल गांधी इन बातों को देखने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं, जो कि मैं समझता हूं कि पूरी तरह से गलत है।“

उन्होंने आगे कहा, “इन तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही नतीजा है कि देश में किसी भी चीज की किल्लत नहीं हुई। सब कुछ संतुलित अवस्था में रहा। किसी भी नागरिक को किसी भी चीज की समस्या ना हो, इस दिशा में हमने भरसक प्रयास किया। मैं समझता हूं कि यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।“

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी नेता ने आईएएनएस से कहा, “यह कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य ही है कि संख्या के लिहाज से तो राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं, लेकिन सोच से पूरी तरह से पलीता रह गए। यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है और यही एक कारण है कि आज राजनीतिक मोर्चे पर कांग्रेस की दुर्गति अपने चरम पर पहुंच चुकी है।“

मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर भी टिप्पणी की। जिस तरह से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है, उसे देखते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से कहा, “अग्निवीर योजना को लेकर इन धर्मवीरों ने लोगों के बीच में भ्रम का जो जाल फैलाया हुआ है, इससे लोगों के बीच इस योजना को लेकर कई तरह की गलतफहमी पैदा हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार लगातार लोगों के बीच में जाकर इस भ्रम को दूर करने का प्रयास कर रही है। इन लोगों ने अग्निवीर योजना को लेकर देश के युवाओं के बीच धर्म का भौकाल खड़ा किया है। ऐसा कर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। वहीं, केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि अगर कोई व्यक्ति अग्निवीर योजना के संबंध में कोई सुझाव देना चाहता है, तो निसंदेह हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस इस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आ रही है।“

बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी हमलावर हैं। उनका कहना है कि यह योजना सैनिकों के बीच में भेदभाव की खाई ना महज चौड़ी कर रही है, बल्कि ऐसा करके लोग सेना नामक व्यवस्था को भी गहरा आघात पहुंचा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button