ताड़ के पेड़ को लेकर हुआ विवाद जमकर हुई मारपीट एक घायल ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के पलिया निवासी श्रीराम प्रसाद 23 पुत्र लालजी प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर अपने पड़ोसी घमंडी प्रसाद पुत्र रामेश्वर प्रसाद पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा घर बन रहा है ताड़ का पेड़ मेरे निव में पड रहा है। यदि आप कहे तो उसको हम कटवा दें इसी बात पर वे लोग हमको लाठी डंडों से मार कर घायल कर दिए किसी प्रकार से शोरगुल करने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और मैं वहां से जान बचाकर भाग निकला।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।