श्रद्धा से याद किए गए भगवान परशुराम।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
अनंत पीठ आश्रम बरहज में अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम के चित्र पर अनंत पीठ के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि आज से 30 साल पहले जिस दिपक को स्वर्गीय कृष्णकांत तिवारी ने इसी अनंतपीठ में परशुराम जयंती के रूप में जलाया था उस दीपक को धार देने के लिए स्वर्गीय कृष्णकांत तिवारी के सुपुत्र शशिकांत तिवारी ने एक बार पुनः प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि काफी संख्या में हम लोग उपस्थित होकर भगवान परशुराम की जयंती मना रहे हैं ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनय मिश्रा ने कहा कि हमें विचार करना चाहिए कि हम उनकी संतान हैं हमारे कर्तव्य ,आचरण, व्यवहार, समाज में कैसि होना चाहिए आगे उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सदा अपने तप त्यागके बल पर सदा दूसरों का कल्याण करता है इसलिए हम सभी ब्राह्मणों को अपनी मुख्य धारा से जुड़े रहना चाहिए कार्यक्रम को रमेश तिवारी अनजान, विद्यानंद पांडे ,शशिकांत तिवारी, मुरली मनोहर उपाध्याय ,आभयानंद तिवारी, ओंकारनाथ मिश्रा, प्रमोद मिश्रआदि ने संबोधित किया इस अवसर पर ओमप्रकाश दुबे ,फौजी बाबा ,संतोष मिश्रा ,अंचल पाठक, गिरीश मिश्र ,आनंद मिश्रा ,विश्राम तिवारी ,दीपू तिवारी ,श्री प्रकाश तिवारी, जयदयाल पांडे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास एवं कार्यक्रम का संचालन रामनिवास उपाध्याय ने किया।