जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत,ICU मे कराया गया भर्ती, लगाया था धीमा जहर देने का आरोप

Mafia don Mukhtar Ansari, who is in Banda jail in Uttar Pradesh, has fallen ill. Mukhtar Ansari has been shifted to Banda Medical College. His health is so bad,उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है। मुख्तार अंसारी को आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। उसकी तबीयत इतनी खराब है कि उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू जोन को पुलिस-प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया है। अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। मुख्तार की तबीयत को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।मुख्तार अंसारी के वकीलों ने किसी अनहोनी की भी आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक के द्वारा बांदा मेडिकल कॉलेज को एक लेटर लिखा गया था। इसमें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही गई थी। मेडिकल कॉलेज की टीम सूचना मिलने के बाद रात के समय जेल में पहुंची जहां पर डॉक्टरों को लगा कि अंसारी की तबीयत ज्यादा खराब है। ऐसे में जेल से उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां पर वह फिलहाल आईसीयू वार्ड में भर्ती है।मुख्तार अंसारी ने अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के जरिये जज को एक प्रार्थना पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि 19 मार्च को जो भोजन दिया गया था। उसमें किसी तरह का विषाक्त पदार्थ था। इस खाने को खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। हाथ-पैर की नसों में तेज दर्द है और हाथ-पैर ठंडे पड़ रहे हैं। लगता है कि जैसे मृत्यु हो जाएगी। पत्र में लिखा कि घबराहट महसूस हो रही है। उसने कहा कि मेरा किसी सही से डॉक्टर से इलाज करवा दीजिए। 40 दिन पहले भी मुझे विषाक्त पदार्थ मिलाकर दिया गया था।There was some kind of toxic substance in it. After eating this food, he felt sick. There is sharp pain in the veins of the hands and feet and the hands and feet are cold. It seems like death will happen. “I feel nervous,” the letter said. He said to get me treated by a proper doctor. Even 40 days ago I was given toxins mixed.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button