Azamgarh news:राधा कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटहन सिंहपुर के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
रिपोर्ट :जयप्रकाश श्रीवास्तव
बोगरिया, आजमगढ़:प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के तिरंगे के सम्मान में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम में चलाए जा रहे अभियान आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चों ने तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय ,वंदे मातरम, विजई विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा ,के नारे लगाएं जिससे पूरा क्षेत्र देश भक्ति के रंग में रंग गया । अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन, वीरों की गाथाएं, घर-घर तिरंगा, व प्रभात फेरी का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है जिसमें आज राधा कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटहन सिंहपुर में यह कार्यक्रम धुम- धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य जयप्रकाश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र प्रसाद, अनुशासनाधिकारी संजय कुमार सिंह, बृजेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अरुण सिंह, अरुण कुमार, राकेश यादव, दिलराज यादव, हरी लाल यादव, आरपी सिंह, सत्येंद्र सिंह, सब्बन यादव, रामदास प्रजापति, गुड्डू सिंह, राम जी सिंह, सुनीता सिंह, प्रतिमा दुबे, सोनाली सिंह आदि अध्यापकगढ़ उपस्थित रहे।