निदान केंद्र का हुआ शुभारंभ।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

 

बहरज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नंदन वार्ड पूर्वी में निदान केंद्र का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल द्वारा फीता काटकर किया गया इस निदान केंद्र पर डॉ प्रांजल

गुप्ता,वर्तमान में महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में JR पद पर कार्यरत है।डा प्रांजल का बरहज में निदान केंद्र, नन्दना वार्ड पूर्वी पर सप्ताह में तीन दिन (सोम, बुध एवं शुक्र)OPD करना सुनिश्चित हुआ है। बरहज में डॉक्टर प्रांजल गुप्ता के आने से क्षेत्र के तमाम रोगियों का निदान संभव है क्षेत्र के बहुत सारे गरीब परिवारों का भी डॉक्टर प्रांजल गुप्ता के माध्यम से निदान होगा।

आज के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने इसे शुभारंभ के अवसर पर कहा कि हमारे नगर पालिका क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोगों को डॉक्टर प्रांजल गुप्ता के माध्यम से अपनी समस्याओं के निदान में काफी सहयोग मिलेगा यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे नगर में डॉक्टर प्रांजल गुप्ता ने 3 दिन का सेवा करने का संकल्प लिया है इससे हजारों लोगों को लाभ पहुंचेगा इसके लिए मैं डॉक्टर प्रांजल गुप्ता को बधाई देता हूं। इस अवसर पर डॉ सूरज प्रकाश गुप्ता, अमरेश त्रिपाठी, डॉक्टर के पी सिंह ,डॉक्टर राहुल सिंह, डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव, पीजी कॉलेज आश्रम बरहज के कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव, विनय मिश्रा, नागेंद्र यादव, एवं जितेंद्र भारत, तारकेश्वर वर्मा ,आनंद कुमार जायसवाल ,सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग में उपस्थित रहे। और डॉक्टर प्रांजल गुप्ता के इस कार्य की लोगों ने सराहना की।

Related Articles

Back to top button