पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया गया जन जागरूकता अभियान।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

वाराणसी 22 मई, 2024 ; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर एवम श्री अपूर्व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) के नेतृत्व में पर्यावरण

 

दिवस के पूर्व पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में मिशन LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट)के लिए एक जन आंदोलन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए वाराणसी मंडल पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

 

इसके तहत यात्रियों को स्वच्छता कायम रखने,पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

 

इसी क्रम में आज 22 मई, 2024 को बनारस स्टेशन के वाटर बूथों पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक डा डी नारायण एवं स्वास्थ्य निरीक्षक श्री कमलेश सिंह द्वारा पानी की शुद्धता

 

की जॉच एवं बनारस स्टेशन परिसर में पानी सप्लाई की गुणवत्ता की जॉच की गयी और यात्रियों को बॉटल क्रशर मशीन के उपयोग एवं उससे होने वाले सकारात्मक परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई ।

 

इसी क्रम में गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत जन -साधारण को जागरूक करने हेतु जन जागरूकता रैली निकालकर पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक

 

के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए गाजीपुर सिटी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से प्लेटफॉर्म सं 1 से अंतिम प्लेटफॉर्म जागरूकता रैली निकाल कर प्लास्टिक

 

का उपयोग रोकने,स्टेशन साफ सुथरा रखने,प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने,पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया । इसके अतिरिक्त गाजीपुर सिटी – पर्यावरण संरक्षण

 

जागरूकता हेतु प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई । जिसमे 50 बच्चो ने भाग लेकर पर्यवरण के संरक्षण,जल संरक्षण,लाइफस्टाइल मॉडिफिकेशन,स्वच्छता एवं प्राकृतिक उर्जा स्त्रोतों का सदुपयोग आदि विषयों पर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया ।

 

इसके अतिरिक्त आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु कदम उठाते हुए जन -साधारण को जागरूक करने हेतु जन जागरूकता रैली निकालकर वृक्षारोपण किया गया ।

 

इसके साथ-साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मिथलेश , श्री अखिलेश एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 100 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी :-

 

“मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।”

 

इस अभियान के दौरान उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक,स्वास्थ्य निरीक्षक समेत सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया I

Related Articles

Back to top button