परिवर्तन का मन बना चुकी है जनता : सदल रोड शो में लोगों से मिल रहे समर्थन से कार्यकर्ता उत्साहित
जिला संवाददाता। विनय मिश्र।देवरिया।
बांस गॉव संसदीय क्षेत्र से इंण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद के रोड शो में मिल रहे जन समर्थन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला सांसद प्रत्याशी सदल प्रसाद ने कहा कि इस बार जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है । केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने के बाद सभी वादे पूरे किए जाए । उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के प्रत्याशी तीन बार संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व कर चुके है । लेकिन जनता के बीच किये वादे पूरा नही किए है जिसके कारण लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। नेता जनता का होता है । सबका होता है। जन समस्याये का निस्तारण व क्षेत्र का समुचित विकास कर ने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि का होता है। सदल नेता नही आपका . सबका बेटा बनकर सेवा करूंगा । रोड शो में सोनूघाट . गड़ेर . भलुअनी . करूअना . बरहज . पैना मौना . मईल भागलपुर बेलड़ाड कपरवार सहित बरहज विधान सभा क्षेत्र के गाँवों चौक चौराहों पर भ्रमण कर जन समर्थन मांगा । इस दौरान मुरली मनोहर जायसवाल . अवधेष यादव . अनिल निषाद . अंबिका यादव . अब्दुल खालिक . जितेंद्र जायसवाल सहित गठबंधन के नेता गण मौजूद रहे।