हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 429 अंक चढ़ा

Stock market opens on green note, Sensex rises 429 points

मुंबई:। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है।

बीएसई का सेंसेक्स 429.08 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी के बाद 81,653.83 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 101.45 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,955.50 पर कारोबार की शुरुआत कर रहा है। बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1509 शेयर हरे, जबकि 602 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1727 शेयर हरे और 807 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी बैंक 241.30 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 52,335.50 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 305.70 अंक या 0.52 प्रतिशत फिसलने के बाद 58, 954.85 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 44.65 अंक या 0.23 प्रतिशत चढ़ने के बाद 19,122.45 पर है।

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और विप्रो टॉप गेनर्स थे। वहीं, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एम एंड एम और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे। निफ्टी पैक में एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। वहीं, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा, बीपीसीएल, भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता, शंघाई, टोक्यो के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे। बाजार के जानकारों के अनुसार,”अमेरिकी बाजारों में नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ ही वैश्विक शेयर बाजार में तेजी बरकरार है। कच्चे तेल में लगातार गिरावट और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में स्थिरता मध्य पूर्व में तनाव के बावजूद शेयर बाजार को मजबूती प्रदान कर रही है।”

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 अक्टूबर को 5,485 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 5,214 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Related Articles

Back to top button