बलिया में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आगमन कल
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम
बलिया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आगमन जनपद के सुखपुरा इंटर कॉलेज की मैदान में हो रहा है, जो लोकसभा 71 सलेमपुर के भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2:30 पर देवरिया जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। डिप्टी सीएम का उड़नखटोला सुखपुरा स्टेडियम के प्रांगण में दोपहर 1:15 बजे उतरेगा और वहां से कार द्वारा सुखपुरा इंटर कॉलेज के मैदान में पहुचेंगे। इसके बाद 2:25 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद देवरिया जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। जिले में डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा तैयारी में लग गया है। उनकी सुरक्षा से लेकर हेलीपैड तक की तैयारी जोरों पर चल रही है।