हम क्वालिटी प्रदान करते हैं, पर क्वांटिटी ध्यान नहीं देते– एम. खान
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। हमारा विद्यालय बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को ध्यान में रखकर कार्य करता है । हम बच्चों के क्वालिटी पर विशेष ध्यान देते हैं ।इसलिए हम क्वांटिटी के तरफ नहीं देखते। हमारा पूरा प्रयास रहता है कि प्रत्येक बच्चें का समुचित विकास हो ।
पढ़ाई के साथ-साथ बच्चा जिस क्षेत्र में रुचि रखता है, हम बच्चे का विकास उसी क्षेत्र में करने की कोशिश करते हैं । यही हमारी प्राथमिकता होती है । उक्त उद्गार द्वावा चिल्ड्रेन स्कूल, रानीगंज बलिया के प्रिंसिपल, एम खान ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। श्री खान ने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों से ही बना होता है। बच्चा विद्यालय की मुख्य कड़ी है , बच्चे हैं तभी विद्यालय है , इसलिए हम सब मिलकर के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हैं।
हमारी कोशिश रहती है कि प्रत्येक बच्चे का समुचित विकास हो सके । कार्यक्रम में आए हुए शिक्षको पत्रकारो एवं कर्तव्य निष्ठ ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया । शिक्षक दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम क्षेत्र में एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देख कर उपस्थित दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गए ।
विद्यालय परिवार ने भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक पंडित विभूति नारायण मिश्रा जी ने किया । अंत में कार्यक्रम संयोजक आरपी सिंह सर ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया