प्रभाग क्र 1 में जलसंकट दूर नही हुआ तो करेंगे 8 में को आमरण उपोषण : अजीम इनामदार
पानी की तलाश में दर- दर भटक रहे नागरिक
अकोट महाराष्ट्र
मोहम्मद जुनैद
अकोट
जल है तो जीवन है इस शब्द को सभी व्दारा प्रसार किया जाता है
घर में जल नही तो कुछ नही है जल परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण हर समय पर उपयोग किया जाता है इसी को देखकर
प्रभाग क्र 1 में विगत 2 सालों से भीषण जलसंकट निर्माण होने से इस इलाके के नागरिकों काफी परेशानी का सामना उठाना पड रहा है
स्थानीय नागरिक पानी के लिए दर दर भटक रहे है महा जीवन प्राधिकारण विभाग व्दारा जनता की समस्या का निराकारण करने में विफल नजर आरहे है ।
और महा जीवन प्राधिकरण कार्यालय पर जाकर तक्रार किये जाणे पर न तो समाधानकारक जवाब मिलता है और न पानी की समस्या दूर होती है
हर बार आश्वासन देकार कर्मचारी जनता की दिशाभूल करते है जनता आखिर पानी के लिए किसका दरवाजा ठकठकाये
ऐसा सवाल जनता व्दारा प्रशासन से किया जहाँ रहा है।
करीबन इस इलाके में 15 दिनों से पानी का सप्लाय बंद होने से जनता भयानक तौर पर परेशान होकर आखिरकार उपोषण करणे का फैसला किया है
इस इलाके में पानी की समस्या कायमस्वरूपी हल नही हुई तो अकोट शहर के समाजसेवक मो अजीम इनामदार के साथ स्थानिक माहिलाए व नागरिक 8 में को महा जीवन प्राधिकारण अकोट कार्यालय पर घागर मोर्चा निकालकर आमरण उपोषण करेंगे ऐसा एक ज्ञापन व्दारा चेतावनी दी है गई है