Azamgarh news:बेमौसम बारिश ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता:कलेक्टर ने ऑनलाइन मीटिंग में रिटायर्ड उद्यानिकी अफसरों से सलाह ली,पूछा- आपदा से कैसे निपटे
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में रविवार सुबह 10 बजे गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक ली गई। यह बैठक जिले में हुई असामायिक बारिश, तेज हवाओं के कारण फसल क्षति के नुकसान का आकलन करने के लिए रखी गई थी। कलेक्टर ने सेवानिवृत्त अफसरों से पूछा कि किस तरह इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जाए। उसका आकलन कैसे करें।इस पर सेवानिवृत्त सहायक संचालक उद्यानिकी आरएनएस तोमर ने कहा- प्रत्येक क्षेत्र में नुकसानी अलग-अलग हो सकती है। केला फसल के फल पर अगर ओले पड़े हैं तो उसका परिणाम 3-5 दिन बाद स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा। आंधी, तेज हवाओं के कारण केला फसलों के झुकने, पत्ते के कटने, केले के छोटे पौधे के संबंध में जानकारी दी। प्याज फसल को लेकर भी सुझाव दिए गए। जिले में फसल नुकसानी के सर्वे के लिए दल गठित किए गए हैं।
कलेक्टर ने जल्द सर्वे पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर भव्या मित्तल ने एसडीएम नेपानगर, बुरहानपुर को अपने अपने क्षेत्र में सर्वे जल्द पूरा करने के लिए कहा है। कृषि, उद्यानिकी अफसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी संयुक्त रूप से सर्वे करें। कलेक्टर ने कहा- सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। इस दौरान किसान या किसान के परिवार का कोई सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थित रहे। सर्वे पूरा कर आरबीसी 6-4 के प्रकरण तैयार करने से पहले इसकी जानकारी ग्राम में चस्पा की जाएए। इसके बाद प्रकरण तैयार किए जाएं, ताकि संबंधित को सहायता राशि दी जा सके। ऑनलाइन बैठक में सभी राजस्व, कृषि, उद्यानिकी विभाग के अफसर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी मौजूद थे।