नेपानगर रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन सिस्टम फेल:हवा-आंधी में उखड़ा टीनशेड, कम्यूटर में पानी घुसा; हाथ से बनाकर दिए टिकट
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
नेपानगर रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन सिस्टम फेल:हवा-आंधी में उखड़ा टीनशेड, कम्यूटर में पानी घुसा; हाथ से बनाकर दिए टिकट,रविवार को नेपानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रिजर्वेशन की सुविधा नहीं मिली कोई। जिसके कारण यात्री खासे परेशान हुए। दरअसल शनिवार शाम तेज बारिश, हवा, आंधी के कारण नेपानगर रेलवे स्टेशन का टीनशेड़ उखड़ गया था। जिससे कम्प्यूटर सिस्टम में पानी घुस गया। ऐसे में टिकट व्यवस्था प्रभावित हुई। रविवार दोपहर तक यात्रियों को जनरल टिकट हाथ से बनाकर दिए गए। वहीं रिजर्वेशन व्यवस्था शाम तक भी चालू नहीं हो सकी।रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य रवि मलानी ने रेलवे मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मध्य रेल मुख्यालय मुंबई को इसकी शिकायत भेजी। जिसमें उन्होंने कहा- मध्य रेलवे भुसावल मंडल के नेपानगर रेलवे स्टेशन पर 29 अप्रैल को शाम के समय आंधी, तूफान और बारिश के कारण आरक्षित टिकट बुकिंग कार्यालय के टीन छत क्षतिग्रस्त होकर पीआरएस सिस्टम कल शाम से बंद है। ऐसे में आरक्षित टिकट यात्रियों को टिकट बुकिंग सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण लोग खासे परेशान हो रहे हैं। वहीं खंडवा के सीआई ने बताया कि रविवार अवकाश होने क कारण समस्या आई है। सुधार कार्य कराया जा रहा है। जल्द व्यवस्था पहले की तरह सुचारू हो जाएगी।
कईं क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही
शनिवार को नेपा क्षेत्र में हवा, आंधी बारिश के कारण परेशानी आई। कईं जगह पेड़ भी गिरे तो वहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली दोपहर बाद लौटी। क्षेत्र में बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।