साइबर ठगी का शिकार हुए को वापस मिले पैसे, आजमगढ़ पुलिस ने 10,5000 रुपए कराए वापस

आजमगढ़:दीदारगंज थाने की पुलिस ने साइबर फ्राड के 10,5000 रूपये होल्ड कराकर पीड़ित को वापस कराया गया।घटना का विवरण.. आवेदक / पीड़ित श्री जगदम्बा बिन्द किशोर विन्द ग्राम सिसवारा थाना दीदारगंज

 

 

 

जनपद आजमगढ़ के खाता से दिनांक 27.11.23 को कई किस्तो में कुल 165000 रू0 का साइबर फ्राड हुआ था जिसकी सूचना थाना पर दि0 27.03.2024 को दिये जिसपर CYBER HELP DESK N0 1930 पर काल करके शिकायत सं0 23103240031964 दर्ज कराकर 105000 रू0 होल्ड कराया गया था। आवेदक/पीड़ित के खाते में 105000 रूपये को वापस कराया गया।

Related Articles

Back to top button