आजमगढ़:सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़ के रानी की सराय कस्बे में रविवार को मन की बात के 100 वे एपिसोड कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।मन की बात के कार्यक्रम को कस्बे के एक गेस्ट हाउस में बड़े टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया गया वहीं उपस्थित महिलाओं और पुरुषों बड़े शालीनता से देखा।सांसद दिनेश लाल निरहुआ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहे हैं यह एपिसोड विश्व रिकॉर्ड की तरह है।मन की बात में प्रधानमंत्री के बातों को भी साझा किया। उन्होंने बताया की वन स्कीम वन प्रोडक्ट के तहत आजमगढ़ को उपलब्ध मिली है एक तो मुबारकपुर की रेशमी कपड़े और दूसरे निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी। कहा कि विपक्ष के पास कुछ कहने के लिए बचा नहीं है ।प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जो अच्छे कार्य किए गए हैं विपक्ष के पास सिर्फ उनके अच्छे कार्यों की आलोचना के सिवाय कुछ नहीं है। वही कार्यक्रम के बाद महिलाओं ने सांसद दिनेश लाल निरहुआ के साथ सेल्फी लिया। सांसद निरहुआ को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक नेता गण उपस्थित रहे,