हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ शिव मंदिर घोरठ में महाआरती का आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:श्री जानकी नवमी के पावन अवसर पर आज़मगढ़ के घोरठ में प्राचीन शिव मंदिर पर श्री दीनानाथ परमार्थ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं शिवमंदिर समित के तत्वावधान में अखंड श्री रामचरितमानस का पाठ एवं महाआरती सम्पन्न हुई मुख्य यजमान श्री कमलेश तिवारी जी ने भगवान शंकर की आरती से इस कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर हज़ारो भक्तों ने आरती कर महाप्रसाद का आनंद लिया,कार्यक्रम में नैमिषारण्य से पधारे कथावाचक श्रद्धेय शिवानंद भाई श्री एवं लखनऊ से पधारे ज्योतिषाचार्य श्री कैलाशचन्द्र पांडे जी रहे एवं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री अखिलेश मिश्र (गुड्डू) जी एवं पूर्व मंत्री यशवंत सिंह विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि श्री अशोक कुमार पांडे , आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महा सचिव साहित्यकार श्री संजय कुमार पांडेय , राजेंद्र प्रसाद यादव , उमाशंकर त्रिपाठी मजिस्ट्रेट ,श्री सुभाष जी (डी आई जी ऑफिस )ने वार्षिक श्रृंगार मोहोस्त्व एवम महाआरती में भाग लेकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता संतोष गिरी शुभम् पांडे ,मनोज उपाध्याय रामकिशोर उपाध्याय अजय उपाध्याय मुन्ना उपाध्यय दीपू मिथुन चंदन श्री अनिल तिवारी जी अनुज शनि काशी रवि उपाधाय आदि मौजूद रहे ।