मन की बात का 100वां एपिसोड आज,आजमगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष ऐतिहासिक बनाने की बड़ी तैयारी,पूर्व सांसद नीलम सोनकर के नेतृत्व में सुनी गई पीएम के मन की बात
रिपोर्ट:रज्जाक अंसारी
अतरौलिया/आजमगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित मन की बात प्रोग्राम का आज100 वा एफिसोड पुरा हो गया , 100 वे एफिसोड को लेकर देशभर में खास तैयारियां की गयी थी । उसी क्रम में आज लालगंज लोकसभा क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के शम्भूपुर गाँव में अहिरौला ब्लॉक के भाजपा के मण्डल अध्यक्ष के घर पर लालगंज लोकसभा के पूर्व सांसद निलमसोनकर के नेतृत्व में स्क्रीन पर भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। प्रधानमंत्री मन की बात शुरू होने से पहले , । पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया उसके बाद लोगों के बीच बैठकर स्क्रीन पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को देखा और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नीलम सोनकर ने महिलाओं के बीच जाकर उनसे हाल-चाल और नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बारे में भी लोगों से उनके मन की बात को जाना और नरेंद्र मोदी के विचारों को बताया ।और वही पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा आइये दिखाते हैं।