Azamgarh:भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन,भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अरविंद जायसवाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर ने घर-घर घूम कर किया जनसंपर्क
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़: नगर निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है उसी तरह सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए सघन जनसंपर्क कर रहे हैं इसी क्रम में अजमतगढ़ नगर पंचायत के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतू जायसवाल वह अरविंद जायसवाल ने पूरे नगर पंचायत में घर-घर घूम घूम कर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैंl भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार गोरखपुर क्षेत्रीय मंडल उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने जनसंपर्क करते हुए बताया कि पूरे नगर पंचायत में हमको अपार समर्थन मिल रहा है पूरे नगर की जनता को विकास चाहिए और पूरी जनता यह तय कर चुकी है कि नीतू जायसवाल को जिता कर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर हम नगर पंचायत का विकास करेंगे l विदित है कि नीतू जायसवाल दो बार पहले भी नगर पंचायत अजमतगढ़ की अध्यक्षा रह चुकी हैं अपनी लोकप्रियता के आधार पर ही लगातार दो बार अध्यक्ष रहने के बाद पिछली बार सीट बदल जाने के कारण चुनाव नहीं लड़ पाए तो उनकी लोकप्रियता बरकरार है और इस बार चुनाव में नीतू जायसवाल ही जीतेंगी l आज के जनसंपर्क के दौरान अरविंद जायसवाल परमहंस राम महेंद्र राजभर पवन सिंह मुकेश सिंह ब्रजेश सिंह अवधेश राजभर राम जी कनौजिया रविंद्र सिंह उपेंद्र सिंह पम्मी व मुखराज राजभर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थेl