सपा नेता प्रत्याशी सदर धर्मेंद्र यादव का बार सभागार में अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

आजमगढ़:लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियों जोरो पर कर रही हैं इसी क्रम में बार कौंसिल अध्यक्ष मेहनगर अनिल वर्मा के नेतृत्व में सपा नेता प्रत्याशी सदर धर्मेंद्र यादव का बार सभागार में अधिवक्ताओं ने स्वागत किया स्वागत के दौरान सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुझे ऐसा वकील बनाकर

 

भेजिए कि जो संसद भवन में जनपद की हर आवाज को बुलंद कर सके आरक्षण बेरोजगारी गरीबी समेत तमाम मुद्दों को उठाने का अवसर मिले उन्होंने बताया कि मैं आजमगढ़ से तब से जुड़ा हूं जब मैं छोटा था तो नेताजी से लोग मिलने आजमगढ़ से जाया करते थे और हमेशा नेताजी आजमगढ़ की बात किया करते थे सरकार की तानाशाही पर भी बोलते उन्होंने कहा कि अगर सरकारी बन जाती है तो पूर्ण रूप से दमनकारी व्यवस्था लागू कर देगी लोगों को बोलने का अधिकार छीन लिया जाएगा हाल ही में शराब घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संजय सिंह समेत तमाम नेताओं को बेकसूर बताते हुए बेकसूर होने के बाद भी जेल में बंद कर दिया तमाम ऐसी बातों को उन्होंने बनाया

गाजीपुर में हुए मुख्तार अंसारी की दुर्घटना का भी उन्होंने जिक्र किया सभी अधिकारों अधिवक्ताओं से एकजुट होकर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की बात कही इस मौके पर आलोक यादव शिवानंद सिंह राम सुधार सरोज श्याम बिहारी सरोज विनोद कुमार सिंह वंशराज राम रामबरत सरोज रमाकांत यादव देवनारायण प्रजापति समेत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे इस मौके पर मैं नगर विधायक पूजा सरोज पूरे एमएलसी कमल यादव नंदकिशोर यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनयन यादव समेत कई सपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button