Azamgarh news:राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित छात्रों को मेडल ,पेन व पुष्प गुच्छ देकर किया गया सम्मानित
आज़मगढ़।मेहनगर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय घटिया में शनिवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में चयनित 16 छात्रों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया ।मेहनगर के खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार ने परीक्षा में चयनित छात्रों को मेडल, कलम तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार ने कहा कि इस विद्यालय ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है जो पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है । उन्होंने इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इससे ब्लाक व जनपद के अन्य विद्यालयों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार ने कहा कि ब्लॉक के जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, नए सत्र में उन विद्यालयों में योग्य शिक्षकों द्वारा यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन से हुआ । इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत पेश किया । इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने आकाश प्राप्त शिक्षक अंबिका चौहान का अंगवस्त्रम तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया ।प्रधानाध्यापक माधव सिंह यादव के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों ने मुख्य अतिथि रविकेश कुमार को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान होरीलाल चौहान तथा संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के ज़िला संगठन मंत्री वक़ील मौर्य ने किया ।कार्यक्रम को ब्लाक मंत्री पुरंदर यादव ,एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) पी एन सिंह, ध्रुव कुमार राय, संतोष कुमार सिंह, कृष्णा नंदन उपाध्याय , शिक्षक ज्ञानेंद्र मौर्य ,राजेश भारद्वाज ने भी संबोधित किया ।सत्यदेव दुबे, राधेश्याम दुबे , रविकान्त मौर्य बीडीसी राज बहादुर चौहान के साथ अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे ।