दो बाइक की भिड़न्त मे दो जीवन का अंत एक की ज़िंदगी बेकार पुलिस हुई मददगार

रिपोर्ट रोशन लाल / प्रदीप बहराइच

बहराइच. कोतवाली नानपारा इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिंडत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइकों पर सवार दो युवकों के जिवन का अंत मौक़े पर ही हो गया । जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शवों को कब्जे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया।

 

 

घटना देर रात की नानपारा ओवरब्रिज के पास की की बताई जारही है जहाँ रुपईडीहा निवासी सुरेंद्र वर्मा और घुसयारन टौला नानपारा अरुण वर्मा बाईक से आ रहे थे,तभी सामने से आ रहे नानपारा निवासी बाइक सवार अरशद रजा उर्फ ताजू दोनों आपस में टकरा गए। जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने अरशद और सुरेंद्र वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल का उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Related Articles

Back to top button