Azamgarh :प्राथमिक विद्यालय व फास्ट फूड दुकान में चोरी के आरोप में तीन बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
प्राथमिक विद्यालय व फास्ट फूड दुकान में चोरी के आरोप में तीन बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के प्रधानाध्यापक कृष्णानंद वर्मा पुत्र श्री वृंदावन प्रसाद वर्मा ने दिनांक 9.4.2024 को जहानागंज थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिए कि दिनांक 29. 3.2024 की रात्रि में चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर सेलवेल मोटर क्राम्पटन व कुछ रजिस्टर तथा खाद्यान्न सामग्री 100 किलोग्राम गेहूं व 100 किलोग्राम चावल चुरा ले गए हैं प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा संख्या 152 /2024 धारा 457,380 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक लाल बहादुर मौर्य द्वारा की जा रही l दिनांक 15.12.2024 को जहानागंज थाना निवासी कादीपुर दौलताबाद के प्रकाश सिंह पुत्र तहसीलदार ने थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिया की कादीपुर दौलताबाद बाजार में हमारी फास्ट फूड की दुकान है दुकान में पीछे से एग्जॉस्ट फैन तोड़कर दुकान के अंदर बैटरी इन्वर्टर दो गैस सिलेंडर वह गले से लगभग ₹20000 चोर चुरा ले गए उनके प्रार्थना पत्र पर मुकदमा संख्या 615 /2024 धारा 331 (4),305 BNS की धारा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुधांशु मिश्रा कर रहे हैं I प्रधान निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि कादीपुर बाजार में हुई चोरी का सामान वह थाने क्षेत्र में अन्य चोरियों का सामान लेकर कुछ लोग कादीपुर से शेरपुर जाने वाले रास्ते पर नउआ की पोखरी के पास खड़े हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीन बाल अपचारियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से एक बैटरी एक इनवर्टर दो सिलेंडर व कुल ₹500 बरामद किया l तीनों बाल आचारियों को समय 4:00 बजे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया l