अम्बेडकर नगर:एनम सेंटर घर बना पड़ा अधूरा भेड़ बकरियों का हुआ अड्डा।
रिपोर्ट: पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जनपद के विकास खण्ड़ अंतर्गत ग्राम सभा साबितपुर में बना एनम सेंटर अपनी दुर्दशा को बयान कर रहा है। आपको बता दें कि इस एनम सेंटर के विषय में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह एनम सेंटर लगभग 2012 में इसकी नीव रखी गई लेकिन आज 2023 का समय चल रहा है ना तो यह एएनएम सेंटर अभी पूर्ण रुप से बना है। और ना ही इसमें कोई स्वास्थ्य कर्मचारी बैठते हैं। इसमें बैठना तो दूर की बात जाने में भी डर लगता है। इसके अंदर बकरियों और भेड़ों की गंदगी से पूरा जमीन गंदगी से पटा हुआ है। इसको देखने के बाद तो एनम सेंटर तो दूर कूड़ा घर से भी बदतर है । रखरखाव के अभाव में दीवारों पर लगी फर्स आधे से ज्यादा गिर गई है। बाउंड्री भी टूट कर गिर गई है। कोई सफाई कर्मचारी यहां पर साफ-सफाई तो करना दूर की बात लोगों ने बताया कि कोई दिखता भी नहीं है।