राम नवमी नव रात्र पर देवालयों पर श्रद्धालुओ की दर्शन के लिए लगी भीडं

रिपोर्ट संजय सिंह

नगरा(बलिया)। चैत्र नवरात्र के रामनवमी पर नगर पंचायत सहित क्षेत्र मे मठ मन्दिर देवालयों पर पहुंचकर श्रदालू भक्तो द्वारा देवी देवताओं का दर्शन पूजन हवन किया गया। क्षेत्र के मंदिरों पर लोगों की भींड लगी रही। वांछित मनोकामना हेतु नवरात्र के अवसर पर घर से मंदिर तक के पूजन का बहुत बडा अध्यात्मिक ज्ञान महत्व है। इस पावन अवसर पर नौ दिनो तक व्रत रखकर कलश स्थापना करके मन्नत के अनुसार अपनी श्रद्धा से देवी देवताओं का मंदिर मे जाकर कुछ दर्शन पूजन किए। बुधवार के दिन आस्था का जनसैलाब पूरे दिन उमड़ा रहा। मंदिरों के प्रांगण में देवी मां के सामने महिलाओ ने मातारानी को कराह चढ़ाया। दिन के समय तेज घूप से गर्मी के तापमान के कारण दोपहर के बाद कम होते ही जगह जगह लगने वाले मेले में लोगो की चहल पहल तेज हुई जो देर शाम तक चलता रहा। आस्थावान श्रध्दालुओं ने चढावा मे पकवान के साथ फूल, फल, नारियल, अक्षत, चुनरी, लाचीदाना, धार, धूप, अगरबत्ती, दुध, मेवा, आदि से मां को प्रसन्न करने मे लगे रहे। अन्तिम दिन प्रसाद ग्रहण करके व्रत के पारन के पश्चात मन्दिरों पर लगने वाले मेले मे महिलाएं युवक युवतियों के ने जलेबी, चाट की दुकानो पर लुफ्त लेते रहे। वही बच्चें ओपेन जीम का आनंद लिया। बाजार में महिला संबंधित समानो की खरीदारी भी करते रहे। नगर पंचायत के प्राचीन दुर्गा मन्दिर मंदिर, बाजार दुर्गा मन्दिर सहित क्षेत्र के निछुआडीह, रेवतीपुर, वीरपुरा आदि जगहों पर मेले जैसे स्थिति दीनभर बनी रही। क्षेत्र में सूरक्षा हेतु पुलिस बल सक्रिय रही। मंदिरों के पास प्रांगण में विशेष रुप से महिला कांस्टेबल, होमगार्ड व पीआरडी की ड्यूटी लगायी गयी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button