डिजिटल साधनों का करें सकारात्मक उपयोग – श्वेता जायसवाल

युवाओं को नये तकनीक से युक्त होना जरूरी - प्रो.शम्भुनाथ तिवारी,  बी.आर.डी.बी.डी.कालेज आश्रम बरहज में हुआ टेबलेट वितरण एवं महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका का विमोचन।

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र,

देवरिया। बरहज, स्वामी विवेकानंद

युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टेबलेट वितरण एवं महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहज में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल युग का है। इस युग में डिजिटल संसाधनों का उपयोग नकारात्मक न करके सकारात्मक रूप में करें। तकनीकी रूप से दक्ष होना आज की आवश्यकता है। तकनीकी क्षमता से युक्त युवा ही राष्ट्र की शक्ति है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि युवाओं को नये तकनीक से युक्त करना आज की आवश्यकता है। युवाओं को तैयार करने के लिए सरकार ऐसा कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०सूरज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट युवा तैयार करना समय की मांग है। इसके लिए तकनीकी के संसाधन का होना आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं बाबा राघवदास के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। मंगलाचरण परास्नातक राजनीतिक विज्ञान विषय के अंतिम वर्ष के छात्र रोहित कुमार, सरस्वती वंदना दीपशिखा निषाद तथा स्वागत गीत प्रेमा मिश्रा ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण अंग्रेजी विभाग के डॉ०अब्दुल हसीब ने किया जबकि संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.अरविन्द पाण्डेय ने किया। इस दौरान डॉ० दर्शना श्रीवास्तव, डॉ०आभा मिश्रा, डॉ०मंजू यादव, डॉ०प्रज्ञा तिवारी, डाॅ.अजय बहादुर, डॉ०अनुज श्रीवास्तव, डॉ०ब्रजेश यादव, डॉ०अविकल शर्मा कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव प्रदीप शुक्ला विनय कुमार मिश्रा योगेंद्र वर्मा नागेंद्र यादव रविंद्र मिश्रा प्रियंका मिश्रा रवि कुमार आनंद कुमार मिश्रा अभिषेक तिवारी अनीता जायसवाल रीता देवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button