हज पर जाने वाले 76 जायरीनों का किया गया टीकाकरण
6 जायरीन वैक्सीनेशन शिविर नहीं हो सकें शामिल शिविर में दी गई हज के अरकान की जानकारी
रिपोर्ट अशरफ संजारी
भदोही। नगर के पीरखांपुर मोहल्ले में स्थित मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही द्वारा हज यात्रियों के टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 76 हज जायरीनों का वैक्सीनेशन हुआ। वहीं खुद्दामे हज समिति द्वारा जायरीनों को हज के अरकान की जानकारी दी गई।
इस अवसर वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ.रामलाल यादव, डॉ.अफरोज अंसारी, फार्मासिस्ट संजय श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स छाया पाल, वंदना यादव व वार्ड ब्वाय विजय यादव द्वारा 82 हज जायरीनों में से आएं 76 हज यात्रियों का वैक्सीनेशन किया गया और पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके साथ ही उन सभी हज यात्रियों का ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की गई और प्रमाण पत्र दिया गया। नोडल अधिकारी डॉ.रामपाल यादव ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अब 6 जायरीन शेष रह गए हैं। वें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही में आकर टीकाकरण करा सकते हैं।खुद्दामे हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खां व ट्रेनर मौलाना अब्दुस्समद जियाई ने सभी हज जायरीनों को हज के हर छोटी-बड़ी अरकान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने शिविर में पहुंचकर जायजा लिया।
इस मौके पर हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, हाजी इमाम बेग, हाजी जाहिद अली अंसारी, मौलाना सोहैब आलम नदवी, मौलाना रज्जाब अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।