मुस्लिम दंपत्ति द्वारा सोसाइटी में घर खरीदने का विरोध करने वालों पर एफआईआर दर्ज करे मुरादाबाद पुलिस:शाहनवाज़ आलम

Moradabad Police register FIR against Muslim couple against buying house in society

रिपोर्ट:रोशन लाल

लखनऊ, 6 दिसंबर 2024. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने मुरादाबाद की टीडीआई हॉउसिंग सोसाइटी में मुस्लिम परिवार द्वारा फ्लैट खरीदने का विरोध करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है।लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि टीडीआई हॉउसिंग सोसाइटी के डॉक्टर अशोक बजाज ने डॉक्टर यूनुस चौधरी और डॉक्टर इकरा को अपना फ्लैट बेचा था। जिसके बाद से ही सोसाइटी के सांप्रदायिक तत्व दंपत्ति पर धार्मिक आधार पर सोसाइटी छोड़ने का दबाव डाल रहे हैं।शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सोसाइटी के अमित वर्मा का अखबारों में बयान छपा है कि जब तक मुस्लिम दंपत्ति सोसाइटी नहीं छोड़ देती तब तक वो धरना देते रहेंगे। वहीं एक दूसरे व्यक्ति अरविंद अग्रवाल का भी बयान छपा है कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से फ्लैट की रजिस्ट्री को ख़ारिज करने की मांग की है क्योंकि वो मुस्लिम को सोसाइटी में नहीं रहने देना चाहते हैं।शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह बड़े आश्चर्य और शर्म की बात है कि ऐसे बयान देने वालों पर जिला प्रशासन ने अब तक मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा क्योंकि यह संविधान के आर्टिकल 14 से लेकर 18 तक में दिये गए समानता के अधिकार पर हमला है।शाहनवाज़ आलम ने कहा कि डीएम अनुज सिंह का यह कहना कि वो दोनों पक्षों से बात करके कोई हल निकालेंगे, संविधान विरोधी तत्वों के आगे झुकने जैसा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों से बात करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले तत्वों के खिलाफ़ एफआईआर कराकर उन्हें जेल भेजने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अगर इन सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ़ कार्यवाई नहीं होगी तो मुरादाबाद के डीएम और एसपी को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।Lucknow, December 6, 2024. Congress National Secretary Shahnawaz Alam has demanded action against those opposing the purchase of flats by Muslim families in TDI Housing Society of Moradabad. In a statement issued from the Congress headquarters in Lucknow, Shahnawaz Alam said that TDI Dr. Ashok Bajaj of the housing society sold his flat to Dr. Yunus Chaudhary and Dr. Ikra. After which the communal elements of the society are pressuring the couple to leave the society on religious grounds. Shahnawaz Alam said that society’s Amit Verma’s statement is printed in newspapers that he will sit on dharna till the Muslim couple does not leave the society. Will stay. At the same time, another person Arvind Agarwal has also published a statement that he has asked the local authorities to reject the flat registry because they do not want to let Muslims stay in the society. Shahnawaz Alam said that this is a big surprise and shame. Why has the district administration not filed a case and sent them to jail against those who made such statements because it is an attack on the right to equality under Article 14 to 18 of the Constitution. Shahnawaz Alam said. That DM Anuj Singh saying that he will talk to both parties and find a solution is like bowing down to anti-constitutional elements. He said that in this case there is no need to talk to both the parties but there is a need to lodge an FIR against the elements who discriminate on the basis of religion and send them to jail. He said that if action is not taken against these communal elements then a campaign will be launched to remove the Moradabad DM and SP.

Related Articles

Back to top button