तीन-तीन छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनकी प्रतिभा का किया सम्मान
सुखपुरा/बलिया:शनिवार को इंटर कॉलेज सुखपुरा में परीक्षा वर्ष 2023- 24 की इंटरमीडिएट की विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग की परिक्षा मे प्रथम तीन ,तीन छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेन्द्र कुमार सिंह ने उनकी प्रतिभा का सम्मान किया गया,।
जिसमे कक्षा 12 विज्ञान वर्ग मे प्रथम स्थान पर- प्रियंका राजभर,91%, द्वितीय पर-श्वेता कुमारी 88.4 और तृतीय स्थान पर सलोनी-87.2 तथा कला वर्ग मे प्रथम स्थान पर खुश्बु-83.4, द्वितीय स्थान पर रिशु -81% तथा तृतीय स्थान पर अंशिका मिश्रा-78.2 को प्रधानाचार्य श्री जीतेंद्र कुमार सिंह के साथ विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया,अंत मे प्रधानाचार्य जी के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।