दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर से युवक की मौत
सुखपुरा/बलिया:कस्बा निवासी एक युवक शुक्रवार बाईक पर अपनी बहन व मां को इलाज कराने जिला चिकित्सालय ले जा रहा था। कि बोड़िया गांव के समीप वीपरित दिशा से आ रही, बाईक से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें युवक को गम्भीर चोट आई। जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।इलाज के दौरान शनिवार को युवक की मौत हो गई।
आनंद चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान 22 अपनी मां और बहन को लेकर जिलाचिकित्सालय जा रहा था।बोड़िया गांव के पास पहुंचा था कि बलिया की तरफ से आ रही बाईक से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गया।मां व बहन तो दुर जाकर गिरी ।
हल्का चोट आया। लेकिन आंनद को गम्भीरा अवस्था मे लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया ।जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए ।डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज़ के दौरान शनिवार की सुबह मे आंनद की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही गांव घर मे कोहराम मच गया।घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हैं ।