अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
बरहज, देवरिया। मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदिला दोयम से शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र बरहज के पालिया गांव में बारात आई हुई थी। बारात में सम्मिलित होने के लिए भदिला दोयम के रहने वाले पिंटू कुमार 24 वर्ष पुत्र हरे राम आए हुए थे शनिवार की भोर में अपने घर जा रहे थे ।अभी कपरवार प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचे थे तभी अज्ञात वाहन नेट ठोकर मार दी जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव वह अपने कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर उप निरीक्षक मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने के कारण एक युवक की मौत हो गई है। मौत की सूचना युवक के परिवार जनों को देखकर शव वह कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया गया है।