घोसी क्षेत्र के अधादर्जन गांवों की बिजली 27अप्रैल को रहेगी बाधित।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।मऊ।घोसी
घोसी। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय घोसी
अंतर्गत आर ए इंजीनियर्स एलवल आजमगढ़ द्वारा जमा योजना के अधीन प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत निर्माणाधीन मार्ग दोहरीघाट मुख्य कैनाल की पटरी के किनारे बनगावा, नदवल, पिढ़वल तक युटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य कराये जाने से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र घोसी तहसील की विद्युत पोलों को शिफ्ट करने हेतु दिनांक 27 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक शट डाउन होना सुनिश्चित है।जिसके कारण घोसी तहसील के बड़ागांव ,कस्बा,टाउन एवं डिस्टीलरी प्लांट फिडरों की शनिवार की सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक
विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी एसडीओ बिजली राजू कुमार एवं जेई अजय त्रिवेदी ने दिया