दो गाड़ी गेहूं नायब तहसीलदार बरहज ने चेकिंग के दौरान पकड़ा
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
बरहज, देवरिया। लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर निषपक्ष मतदान के लिए नायब तहसीलदार बरहज रमेशचंद गुप्ता भागलपुर पुलिस चौकी के पास बलिया जनपद के तरफ से आ रहे वाहनो का चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान दो पिकअप 60-65 बोरा गेहूं मे लेकर आ रहे थे दोनो पिकअप चालको के पास कोई कागजात नही था जिसकी सुचना पर मंडी निरीक्षक देवरिया मनोज कुमार दिया गया वह मौके पर आ गये ।एक पिकअप का कागजात व्यसायी लेकर आया उसके पास गेटपास और मंडी समीति का कागजात सही पाये जाने पर छोड़ दिया गया। दूसरे पिकअप मे लदा सिकंदर पुर बलिया के किसान बिचौलियों को गेहूँ बेचने जा रहे थे उनका गेहूं क्रय विक्रय केंद्र परड़ी गजराज मे एस एम आई समीर राय के देखरेख में मंडी समिति को सुपुर्द कर दिया गया।