वर्ल्ड डीफ शूटिंग चैंपियनशिप : शौर्य सैनी ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण जीतकर रिकॉर्ड बनाया

World Deaf Shooting Championship: Shaurya Saini created a record by winning gold in 50m rifle 3 position

नई दिल्ली:। जर्मनी के हनोवर में हो रही दूसरी वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप 2024 के छठे दिन, शौर्य सैनी ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3P) इवेंट में 452.4 अंकों का विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता।वहीं, चेतन हनमंत सपकल ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही चैंपियनशिप में भारत की कुल पदकों की संख्या 17 हो गई, जिसमें 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 कांस्य पदक शामिल हैं।शौर्य ने इससे पहले 580 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। इस प्रतियोगिता में भारत के दूसरे खिलाड़ी कुशाग्र सिंह चौथे स्थान पर रहे। शौर्य का यह इस चैंपियनशिप में दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। चेतन ने 534 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। जबकि यूक्रेन के सेरही ओहोरोडन्यक और ओलेक्सांद्र कोलोदी ने गोल्ड और सिल्वर पदक जीते।वहीं, गुरुवार को महित संधू ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, और अभिनव देशवाल ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में सिल्वर पदक अपने नाम किया। भारत ने इस चैंपियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।महित का यह इस चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड और कुल मिलाकर तीसरा पदक था। उन्होंने इससे पहले धनुष श्रीकांत के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड और 10 मीटर एयर राइफल महिला व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर जीता था।

फाइनल में महित ने 247.4 अंक हासिल किए, जो हंगरी की मीरा बियातोवस्की से 2.2 अंक अधिक थे। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 617.8 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत की दूसरी शूटर, नताशा जोशी, फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं।अभिनव देशवाल को फाइनल में यूक्रेन के ओलेक्सांद्र कोलोदी से मात्र एक अंक से हार का सामना करना पड़ा। नौवीं सीरीज के बाद दोनों खिलाड़ी 37 अंकों पर बराबरी पर थे, लेकिन दसवीं सीरीज में ओलेक्सांद्र ने परफेक्ट स्कोर किया, जबकि अभिनव ने चार अंक हासिल कर सिल्वर मेडल जीता।

Related Articles

Back to top button