मेरठ पहुंचने पर मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी का हुआ जोरदार स्वागत खुशियों से झूमी महिलाएं

रिपोर्ट:रोशन लाल

इस समय लोक शबा का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर चल रहा है हर पार्टियों के नेता अपने अपने प्रत्यासियों को जीताने के लिए मतदाताओं को खूब लुभा रहे है।इसी कड़ी में मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मेरठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड़ शो में जनता से मोदी सरकार के लिए वोट मांगे। जबकि, इस दौरान योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए लोग खासे उत्साहित दिखे। जबकि, समर्थकों ने भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए फूलमालाओं से सीएम योगी का स्वागत किया और खूब पुष्प वर्षा की। रोड शो शारदा रोड से शुरू होकर, देहली गेट चौराहा, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, वैली बाजार होते हुए लाला बाजार चौराहा पर समाप्त हुआ। लेकिन इस दौरान चारों तरफ़ योगी मोदी जिंदाबाद और अबकी बार 400 पार के नारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। रोड शो के मद्देनजर जगह-जगह मकानों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

मुख्यमंत्री हेलिकाॅप्टर से भैसाली ग्राउंड में बने हेलीपैड पर पहुंचे और फिर यहां से कार द्वारा दिल्ली चुंगी तक काफिले के साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले दिल्ली चुंगी से लेकर शारदा रोड, कबाड़ी बाजार,

 

 

बैली बाजार, लाला बाजार तक संबंधित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही ड्रोन से निगरानी की गई। होटलों में संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर उनका सत्यापन किया गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी रूटों पर यातायात टीमें मोड़ पर रही। ताकि, किसी भी परिस्थिति को समय से निपटाया जा सके। शहर में तकरीबन आधा घंटा रोड शो में शामिल रहने के बाद सीएम योगी लाला का बाजार चौराहे पर रोड शो समाप्त कर कार से हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड़ शो के दौरान रथ पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल,

 

 

सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर, राज्यसभा सदस्य डा लक्ष्मीकांत वाजपेई, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button