नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में चल रहा विकास कार्य।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता ।
बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी श्रीमती निरुपमा प्रताप ने किया निर्माण कार्य पटेल नगर में मां दुर्गा मंदिर से जेपी जायसवाल के मकान होते हुए रामधनी गौड़ के मकान तक के कार्य का निरीक्षण किया आगे पुराना बरहज में विनोद विश्वकर्मा के मकान से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तक निर्माण कार्य चल रहा है। वही गौरा जयनगर में मनोज सोनकर की मकान से रमाशंकर की मकान होते हुए नूर मोहम्मद के मकान तक हो रहे सीसी रोड नाली स्लैब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया अनंतपुरी कॉलोनी आश्रम बरहज में हरिप्रसाद यादव की मकान से होते हुए विद्यानंद पांडे के मकान तक निर्माण कार्य चल रहा है। सभी कार्यों का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा किया जा रहा है