सिरजगांव कस्बा निवासी शिक्षक अनिस अहमद कुरैशी का बीमारी के चलते निधन
शिक्षक अनीस अहमद कुरैशी का इंतकाल,
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(सिरजगाँव कसबा) तालुका चांदुर बाजार जि अमरावती,
दिनांक 22 अप्रैल 2024 को सिरजगाँव कसबा निवासी अनिस अहमद कुरैशी का बीमारी के चलते निधन हो चुका है, मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल रविवार के दिन दोपहर के समय इंतकाल हो चुका था जिस के बाद परिजनों को दु :खद निधन की खबर दी गई जिसके बाद परिजनों द्वारा तय किया गया के 22 अप्रैल के सोमवार के दिन सुबह 10:00 के समय उन्हें शिक्षक अनिस अहमद कुरैशी को उनके निवासस्थान से सिरजगांव कसबा के दरगाह कब्रिस्तान जनाजे की नमाज अदा कर उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया, जनाजे में शामिल सभी लोगों ने दरगाह कब्रिस्तान में ईश्वर से उनके लिए स्वर्ग की प्रार्थना की,शिक्षक अनिस अहमद कुरैशी के लोकप्रियता भाईचारे को देखते हुए हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले दोस्त व परिजन , शिक्षक गण बड़ी संख्या में जनाजे की अंतिम यात्रा में शामिल थे, शिक्षक अनिस अहमद कुरैशी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये,