राजवीर जनहित संघटना बदल सकती है अमरावती लोकसभा सभा चुनाव का रूप
"अन्य पार्टियों को लगेंगा बड़ा झटका" अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(अमरावती)
अमरावती में एक सर्वे के मुताबिक अमरावती के मुस्लिम क्षेत्र के २० प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या राजवीर जनहित संघटना के साथ खड़ी है देखा जाए तो यह २० प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या अमरावती विधानसभा चुनाव पर एक अलग प्रभाव डाल सकती है हाल ही में राजवीर संकटनानी पूर्ण रूप से प्रहार जनशक्ती के उम्मीदवार दिनेश भाऊ बूब को समर्थन घोषित किया पहली बार देखा गया कि कांग्रेस पक्ष के अलावा कोई और पार्टी भी मुस्लिम क्षेत्र में पहुंच कर लोगों तक अपनी बात रखने में कामयाब हुई प्रहार जनशक्ती पार्टी को समर्थन देते वक्त हजारों मुस्लिम जनता ने राजवीर जनहित संगठन के कहने पर सिर्फ प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को ही चुनवाने की बात कही राजवीर संगठन हमेशा से ही मुस्लिम समाज और अन्य समाज के समाज हित के कार्य के लिए खड़ी रही यही लोकप्रियता और लोगों के प्रति राजवीर संगठन की सोच को लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ा प्रभाव डाल सकती है राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष का यह कहना है कि उनसे तकरीबन मुस्लिम क्षेत्र के २० प्रतिशत मुसलमान जुड़े हुए हैं और यदि अगर यह २० प्रतिशत मुसलमान राजवीर संघटन के कहने पर उनकी बताई हुई पार्टी को मतदान करते हैं तो हो सकता है अन्य पार्टियों का इसमें बहुत बड़ा घाटा होगा मुस्लिम क्षेत्र में कई जाने-माने युवा ऐसे भी है जो राजवीर संघटना से जुड़कर राजवीर संघटना की सोच और विचार मुस्लिम क्षेत्र में लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं राजवीर संघटना ने जब प्रहार जनशक्ती पार्टी के उम्मीदवार दिनेश भाऊ बूब को पूर्ण रूप से समर्थन किया तब मुस्लिम क्षेत्र के लोगों में एक अलग ही जोश और उल्लास देखने को मिला सभी ने एक बुलंद आवाज में कहा कि जो राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान कहेंगे हम इस पार्टी के उम्मीदवार को मतदान करेंगे यह बात ध्यान में रखने वाली है कि इसी कारण वर्ष राजवीर संघटना आने वाले लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ा प्रभाव डाल सकती है और कई अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के वोट को कम कर सकती है.