महावीर जयंती पर निकाली प्रभातफेरी

गाजे-बाजे के साथ निकले प्रभातफेरी में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष रहें शामिल

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर के तहसील परिसर रजपुरा से रविवार की सुबह जैन धर्म मानने वाले लोगों द्वारा भगवान महावीर की जयंती पर प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल रहें। प्रभातफेरी जब रजपुरा कालोनी के फेज-वन में स्थित जैन मंदिर में पहुंचा तो वहां पर पूजा की गई।

जैन धर्म के लोगों द्वारा हर वर्ष भगवान महावीर की जयंती पर प्रभातफेरी निकाली जाती है। इस वर्ष भी गाजा-बाजा के साथ रजपुरा के तहसील परिसर में स्थित मंदिर से जैन धर्म के मानने वाले लोगों द्वारा

प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं सहित पुरूष शामिल हुई। जो अपने हाथों में झंडा लिए हुए थें। प्रभातफेरी तहसील परिसर से निकलकर रजपुरा चौराहा होते हुए रजपुरा कालोनी के फेज-वन में प्रवेश कर गया। उसके बाद फेज-वन में स्थित जैन मंदिर में पहुंचने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों द्वारा विधिवत पूजन किया गया। उसके बाद आरती की गई और फिर प्रसाद का वितरण हुआ। उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर राज कुमार बोथरा, विमल सुराना, छतरसिंह, जेठमल भाटिया, जेएस जैन, मनोहरलाल, सुशील नाहटा, बजरंग लाल, मनीष जैन, गोपाल जैन, अनिल जैन, तरुन डागा, पारस भाटिया, अभिषेक सेठिया, हेमंत भाटिया, मनोज सुराना, वीना भाटिया, लवली भाटिया, मंजुला भाटिया, मीनू डागा, मिली सुराना, जया सेठिया, सुषमा सिंघी, सरोज बोथरा, गुंजन भाटिया, उर्मिला बरडिया, मृदुला जैन व शालू जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button