Burhanpur news:ग्राम दापोरे में शिवाजी महाराज जी की मूर्ति का आज शेरा भैय्या ने किया भूमिपूजन
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:ग्राम दापोरे में शिवाजी महाराज जी की मूर्ति का आज शेरा भैय्या ने किया भूमिपूजन, गुरुवार को बुरहानपुर के लोकप्रिय सेवा भावी विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या ने आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दापोरा में महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मूर्ति की स्थापना हेतु भूमिपजन कियाI छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मूर्ति शेरा भैय्या द्वारा विधायक निधि से प्रदत्त ₹ 6,21,000 लाख की लागत से बनेगी। इस आयोजित कार्यक्रम में सरपंच श्री अमोल पाटील जी, श्री गुड्डू शंकर पाटील जी, कृष्ण नारायण पाटील जी, ईश्वर पाटील जी, दर्पण ठाकुर जी, संतोष महाजन जी, विश्वनाथ महाजन जी, अर्जुन निकुंम जी, विधायक प्रतिनिधि आलोक मिश्रा जी, निर्मित शाह जी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।इस आयोजन पश्चयात शेरा भैय्या ने ग्राम पंचायत परिसर में उपस्थित ग्राम की महिलाएं की समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान का भरोसा दिया।