आजमगढ़:संविदा विद्युत कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध
Azamgarh: Contract electricity employees protested by tying black bands on their hands
आजमगढ़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर बिजली के निजीकरण के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को आजमगढ़ के समस्त बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी, इंजीनियरों ने पूरे दिन काली पट्टी बांधकर विभागीय कार्य किया। एवं कार्यालय समय के बाद हाइडिल सिधारी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध सभा कर संकल्प लिया कि हम ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण का वापस होने तक संघर्ष जारी रखेंगे। अगर जबरिया निजीकरण थोपा गया तो इसका भयावह दुष्परिणाम होगा। बिजली मंहगी हो जाएगी जिसकी मार सीधा गरीबी किसानों मजदूरों विद्युत उपभोक्ताओं व बिजली कर्मचारियों पर पड़ेगी जो एक प्रकार से आर्थिक शोषण होगा। विरोध सभा की अध्यक्षता सैय्यद मुनव्वर अली ने किया और प्रभु नारायण पांडे प्रेमी, धर्मु राम यादव, काशीनाथ गुप्ता, नीरज तिवारी, रोशन यादव, रवि शंकर गुप्ता आदि ने संबोधित किया।