जिला आबकारी अधिकारी मो असलम ने गर्मी को देखते हुए दुकानदारों को दिया निर्देश।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।
घोसी।घोसी नगर स्थित आबकारी विभाग के प्रांगण में जिला आबकारी अधिकारी मो असलम की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव, बढ़ती गर्मी व मदिरा की दुकानों के नियमानुसार संचालन के संबंध में अनुज्ञापियो की बैठक समपन्न हुई।जिसमें उनको दुकानों पर पीने के पानी की व्यवस्था के साथ निर्देशानुसार बन्दी के दिन दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया।
सरकारी आबकारी गोदम घोसी पर घोसी और मधुबन के मदिरा अनुज्ञापीगण के महत्वपूर्ण बैठक जिला आबकारी अधिकारी मो असलम ने बैठक में दुकानों नियमानुसार संचालन के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।कहा कि दुकानदार दुकानों पर निशुल्क ठंडे पानी के व्यवस्था जरूर रखे।कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे हिट स्टोक , लू लगने से मृत्यु होने की संभावना प्रबल है। अतः आप सभी अपनी मदिरा दुकानों पर आने वाले व्यक्तियों को पीने की पानी की पर्याप्त उपलब्धता को बनाए रखे।दुकानों पर पीने के पानी के साथ फर्स्टएड की भी व्यवस्था रखे।
आबकारी निरीक्षक मो अदनान ने निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव के दौरान दुकानों से अपमिश्रित शराब के साथ प्रतिबंधित शराब नही बिकनी चाहिए।मतदान के दिन या निर्देशानुसार बन्दी के दिन किसी भी स्थित में दुकान खुली नही रहनी चाहिए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दुकानदार एवं सेल्समैन उपस्थित रहे।