संधिग्ध परिस्थियो मे एक अधेड़ का पोखरे में शव मिलने से गांव मे सनसनी
संजय सिंह प्रेस बलिया उत्तर प्रदेश
रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के रोहना गांव के एक पोखरे में गुरूवार की देर सायं संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालवाया गया और उसकी शिनाख्त शमेशर राजभर (50) पुत्र स्व. भुवनेश्वर राजभर निवासी रोहना के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर सायं कुछ लोग पोखरे के रास्ते जा रहे थे कि पोखरे में शव उतराया देख शोर मचाना शुरू कर दिए। इस दौरान वहां भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मृतक शमशेर राजभर के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान होने से ग्रामीण तरह-तरह के चर्चा व कयासबाजी शुरू कर रहे थे किन परिस्थियो में उसके डूब कर मौत हुई है यह ज्ञात नही हो सका।