Akola:रामदासपेठ पुलिस थाना क्षेत्र में मध्य रात दो हत्याओं से मची सनसनी
अकोट महाराष्ट्र
मोहम्मद जुनैद
अकोला- शहर का बढ़ता क्राइम ग्राफ का चिंताजनक बना हुआ है। शहर में हत्याओ, डकैती, चोरी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इस और पुलिस स्टेशन गंभीर नहीं होंगे का दिखाई दे रहा है। रात की पेट्रोलिंग फिर एक बार सवालों के घेरे में आ गई है। रेलवे स्थानों जैसे गज बज इलाके हत्या होना यह चिंता का विषय बना हुआ है। एक ही दिन में दो हत्याएं होने से अकोला दहल उठा है।
अकोला शहर में मध्य रात दो अलग-अलग स्थान पर हुई दर्दनाक हत्याओं में शहर में हलचल मच गई है। यह दोनों भी घटनाओं में आरोपी फरार होने के सामने आया हैं।
पहली हत्या-
पहली हत्या रेलवे स्टेशन के मुख्य चौक पर गुजराती नाश्ता सेंटर के पास घटी इस हत्या में अकोट फैल परिसर निवासी अन्नाभाऊ साठे नगर निवासी अतुल रामदास थोरात इस 40 वर्षीय व्यक्ति पर धारदार हथियारों से वार करके मौत के घाट पर उतार दिया गया रात 1:30 बजे के करीब अतुल अपने दोपहिया वाहन से घर जाते समय अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथ विवाद किया बाद में विवाद तीव्र होने के बाद आरोपियों में अतुल पर धारदार हथियारों से हमला किया और घटना स्थल से फरार हो गए। घायल अतुल को तत्काल नागरिकों की मदद से जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया किंतु उनकी मौत हो गई।
दूसरी हत्या-
आपको बतादे की, आधे घंटे के भीतर दूसरी हत्या भवानी पेठ देशमुख फाइल समीप एक घर के सामने घटी इस हत्या में राजू संजीव गायकवाड नाम के 18 वर्षीय युवक की धारदार हथियारों से वार करके हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी के अवसर पर शहर में शाम के समय रैली निकाली गई थी और इस रैली में राजू गायकवाड यह भी गया हुआ था इस रैली के बीच राजू का विवाद देशमुख फाइल परिसर के कुछ युवकों से हुआ था किंतु प्रकरण को मित्रों द्वारा आपसी सहमति से निपटाया गया था। किंतु रात 2:00 बजे के करीब राजू के घर तीन अज्ञात लोग आए और राजू को घर के सामने बुलाया गया राजू घर के बाहर आया तो आरोपियों द्वारा उन पर वार किया गया राजू के चिल्लाने के बाद परिसर के नागरिकों ने आवाज सुना और बाहर निकले तो आरोपी फरार हो गए थे। राजू को तत्काल जिला सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया किंतु डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इन दोनों घटनाओं का रामदास पेठ पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है। दोनो भी घटनाओं में शामिल आरोपियों की तलाश पुलिस सर गर्मी से कर रही है पुलिस तत्काल आरोपियों की तलाश करने के लिए एक्टिव हो गई है इस निर्दयी हत्या के कारण अकोला के नागरिकों में खौफ का माहौल निर्माण हुआ है।
इस घटना में शामिल किए गए हथियारों की अभी तक कुछ तलाश नहीं लग पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीयो की मदद के आधार पर जांच कर रही है। जिला पुलिसअधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने की आदेश दिए हैं।