एक दिवसीय मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाव
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
रेवती(बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट ग्रामसभा मेंसुप्रसिद्ध मां पचरुखा देवी मंदिर पर बुधवार के दिन आस्था का जनसैलाब पूरे दिन उमड़ा रहा।मंदिर प्रांगण में मां के सामने नीम के पेड़ के नीचे महिलाओ ने मातारानी को कराह चढ़ाया।दोपहर तेज धूप कम होते ही एक दिवसीय मेले में लोगो की चहल पहल तेज हुई जो रात में खत्म हुई।जलेबी,चाट की दुकानो पर भीड़ रही।वही बच्चें ओपेन जीम का आनंद लिया।महिलाए मीना बाजार में महिला संबंधित समानो की खरीदारी की।गायघाट के प्रधान आशुतोष शंकर सिंह,संजय सिंह,मनोज सिंह सहित गांव के लोग तत्पर रहे।इस मौके पर कई समाजसेवियो के तरफ से पंडाल टेंट लगाए गए थे।जहां पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी थी।एसएचओ हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल सक्रिय रहा।मंदिर प्रांगण में विशेष रुप से महिला कांस्टेबल,होमगार्ड व पीआरडी की ड्यूटी लगायी गयी थी।