दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।नेहरू युवा केन्द्र (मेरा युवा भारत) देवरिया के तत्वावधान में प्रमोशन ऑफ फिट इंडिया फिटनेस क्लब के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को बरहज नगर के बी0 आर0 डी0 बी0 डी0 पी0 जी0 कॉलेज आश्रम बरहज के खेल मैदान में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविधालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 शंभूनाथ तिवारी, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अरविंद कुमार पाण्डेय व डॉ0 अभिकल शर्मा रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया।
प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं के अंदर खेल कौशल के विकास के साथ ही साथ शारीरिक, मानसिक बौद्धिक व सामाजिक विकास होता है। इससे वे समाज के एक काबिल व्यक्तित्व के रूप में अपने को स्थापित कर सकने के योग्य बनते हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं सामाजिक समरसता के निर्माण का माध्यम बनता है।
विशिष्ट अतिथि राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अरविंद कुमार पाण्डेय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं से किशोर एवं युवाओं में बौद्धिक व शारीरिक विकास के प्रति रुचि पैदा होती है। जिसके कारण वे शारीरिक मानसिक व बौद्धिक योग्यता में दक्ष हो पाते है। इनकी यह दक्षता इन्हें देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित करने का कार्य करता है।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अविकल शर्मा ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस बालक वर्ग में वॉलीबॉल व दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें भागलपुर, बरहज, सलेमपुर, गौरी बाजार व लार ब्लॉक के विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भागलपुर बनाम सलेमपुर के बीच खेला गया। जिसमें सलेमपुर ने 25/14 से जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। 400 मीटर दौड़ में उमाशंकर यादव प्रथम स्थान, अशोक राजभर द्वितीय व अजय यादव तृतीय स्थान के विजेता रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय, राहुल मल्ल, अध्यक्ष शिवम पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, पहलवान पवन सिंह आदि मौजूद रहें।