ग्राम रगई में धूमधाम से मनाया गया राम जन्म उत्सव (राम नवमी), निकाली गई भव्य कलश यात्रा
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले में श्री राम जन्म उत्सव दिवस राम नवमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई गावों में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया जिसमे जिले के ग्राम रगई में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो की गांव के राममंदिर से शुरू होकर गांव के चौराहों से होकर पुनः राम मंदिर परिसर में आकर कलश यात्रा का समापन हुआ ।
जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे नजर आए साथ ही बड़ी संख्या में छोटी छोटी कन्याओं द्वारा माता जी का स्वरूप धारण कर सुंदर प्रस्तुति दी गई । समाजसेवी रामभक्त रतिलाल चिलात्रे ने बताया कि एक दिन पूर्व से संध्या में भजन का आयोजन किया गया उसके पश्चात सुबह कलश यात्रा के बाद राम मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया गया जिसमे कई विवाहित जोड़ों ने हवन का लाभ उठाया । चिलात्रे ने बताया कि करीब 35 वर्षो से रामनवमी का त्योहार प्रतिवर्ष अनुसार इसी तरह से मनाया जाता है । दोपहर 2 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया गया वही मंदिर में पूजा अर्चना कर महाआरती कर रात्रि भंडारे का समापन किया गया । सभी ग्रामीणों और भक्तो का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा ।