नवरात्र में कुंवारी कन्याओं को प्रसाद ग्रहण करना अति फलदाई होता है आचार्य मोहित जी
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
रामगढ़ बलिया । चैत्र नवरात्र रामनवमी के पावन अवसर पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के आचार्य पं मोहित महाराज ने के नेतृत्व में नवमी तिथि को बाल कन्याओं को भोजन कराकर दान पुण्य करते हुए आशीर्वाद लिया वह बताया कि नवरात्रि का महीना मां भगवती का महीना है । और चैत्र नवरात्रि में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का भी जन्म हुआ है इसलिए यह महीना बहुत ही उत्तम एवं फलदाई है । व्रत धारी लोग नवमी तिथि के दिन कुंवारी कन्याओं को भजन श्रृंगार दान पुण्य आदि करने से विशेष फलदाई होता है । इस मौके पर पं आचार्य अमन जी पं आचार्य प्रमोद जी सहित सभी बटुक आदि ने मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समापन किया