राजवीर संघटना ने दिया प्रहार जनशक्ती पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार दिनेश बुक को समर्थन

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,

गरीब जरूरतमंद जनता के हित में काम करने वाला उम्मीदवार की है हमें जरूर —रहमत खान उर्फ रम्मू

हम सदैव मुस्लिम समाज की जनता के साथ है एवं रहमत खान इनके द्वारा उठाए गए गरीबों के हित के मुद्दों को उठाएंगे विधानसभा में —बच्चू कडू

मेरी उम्मीदवारी सर्वधर्म समभाव के विचारधारा पर है – – – दिनेश बूब

मुस्लिम समाज के वोटो का समीकरण बदलेगा राजवीर संगठन
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती – राजवीर जनहित संघटन के चले की तर्ज पर मुस्लिम समाज के अमरावती शहर बडनेरा शहर एवं संपूर्ण अमरावती जिले के हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं के उपस्थिति में प्रहार जनशक्ती पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार दिनेश बूब को जल समर्थन वाला पत्र सौंपा याद दिला दे कि लगातार गरीब जरूरतमंद हजारों मुस्लिम महिला पुरुष एवं युवाओं की मूलभूत सुविधा दिलवाने के लिए राजवीर संघटना कार्यकर्ता आ रहा है इसी कार्य के बल पर संपूर्ण अमरावती जिला अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर बडनेरा शहर के विविध क्षेत्रों की हजारों जनता राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व का मानते हुए जुड़ी हुई है जनता का यहां तक कहना है कि रहमत खान उर्फ रम्मू भाई जिस किसी भी उम्मीदवार को वोट देने का कहेंगे हम उसे वोट देने से पीछे नहीं हटेंगे बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव में राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू एवं संपूर्ण अमरावती जिले की कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने काफी विचार मंथन कर आखिर कार एक मत से प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से लोकसभा उम्मीदवार के उम्मीदवार दिनेश बूब को जाहिर समर्थन आज दिनांक 16, 4.2024 को मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अल्बेदार हॉल में जाहिर समर्थन घोषित कर दिया इस समर्थन का मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर एवं अमरावती शहर बडनेरा शहर से उपस्थित हजारों महिला पुरुष युवाओं ने तालिया की गड़गड़ाहट से समर्थन किया रहमत खान ने कहा कि हमें मौनी उम्मीदवार और दूसरों के कंधे पर बैठकर सवारी करने वाला उम्मीदवार नहीं चाहिए हमें ऐसा उम्मीदवार चाहिए जो गरीब जरूरतमंद एवं सामान्य जनता के हक के लिए संसद भवन हो या विधान भवन हो तीव्र आंदोलन की भूमिका रखता हो और लगातार जनता के हित में प्रश्न उठता हो राजवीर संघटना की सोच वाला उम्मीदवार चाहिए जैसा राजवीर संघटना गरीब जरूरतमंद जनता के लिए लगातार शासन और प्रशासन से लड़ता रहा है जनता को न्याय दिलाने के लिए इस वक्त प्रहार जनशक्ती पार्टी के अध्यक्ष एवं आमदार बच्चों कानूनी कहा कि हम सदैव मुस्लिम समाज के साथ है इसके अलावा राजवीर संघटन के रहमत भाई ने जो मुद्दे गरीब जरूरतमंद नागरिकों को उनका हक दिलवाने के लिए उठाए हैं वह मुद्दे हम चुनाव के बाद विधानसभा में भी उठाएंगे हम ₹17 की साड़ी बांटने वालों में से नहीं है हम जनता के भविष्य के लिए और उन्हें मजबूत करने के लिए लड़ाई लड़ते हैं दिनेश बूब कहां की मेरी उम्मीदवारी सर्वधर्म संभव विचारधारा की है अमरावती शहर एवं जिले भर की जनता जानती है की दिनेश बूब गरीब जनता एवं सर्व सामान्य जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और जनता के साथ रहने वाला कभी पराजित नहीं होता पीछे नहीं रहता रहमत भाई ने आज मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में हजारों महिला पुरुषों युवाओं के बीच मुझे लाकर मेरे लिए वोट मांगने का जो कार्य किया है आज यह साबित करता है की रहमत खान उर्फ रम्मू भाई जैसे लोग अगर मेरे साथ है तो निश्चित ही मेरी जीत पक्की है राजवीर संघटन के जाहिर समर्थन कार्यक्रम में अमरावती शहर के मुस्लिम पश्चिम परिसर बडनेरा शहर के विविध क्षेत्रों से एवं अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों महिला पुरुष एवं युवा जनता के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button