समाजजन, जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर मनाई बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133 वीं जन्म जयंती
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले में संविधान निर्माता 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जन्म जयंती मनाई गई । साथ ही बुरहानपुर जिले के ग्राम शेखापुर में दो दिन धूम धाम से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जन्म जयंती मनाई गई । 14 अप्रैल रविवार को बाबा साहब की जन्म जयंती पर ग्राम शेखापुर में भीम नगर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर समाजजन, जनप्रतिनिधियों,
अनुयायियों ने पहुंचकर माल्यार्पण किया । सर्वप्रथम बुद्ध प्राथना के साथ उनके जन्म जयंती के उपलक्ष में 15 किलो का केक काटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ उनका जन्म दिवस मनाया एवं उनकी याद में “जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा ” के जयघोष लगाए गए उसके पश्चात समाजजनों को मिठाई एवं केक वितरण किया गया । साथ दूसरे दिन शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे ग्राम के चौराहो से होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए । बाबा साहेब की सुंदर प्रतिमा भी मन भाउक थी , जिसका ग्राम वासियों द्वारा उनके प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।